गुरुवार, 17 मई 2018

माणिक्य कब धारण करें

माणिक्य  कब धारण करें -- 

जैसा  कि प्रारंभ में बताया जा चुका है कि माणिक्य  सूर्य का रत्न है इसलिए सूर्य जिस कुंडली में किसी शुभ भाव का स्वामी हो ,तो उस व्यकित के लिए माणिक्य  शुभ फलकारक सिद्ध होगा यदि सूर्य तीसरे। छठे या ग्यारहवें भाव में हो तो माणिक्य  धारण करना अत्यंत शुभ है जन्मकुंडली में सूर्य लग्न में हो,तो लग्न के प्रभाव की बृद्धि के लिए माणिक्य धारण करना चाहिए। अष्टम भाव में यदि सूर्य हो या सूर्य अष्टमेश हो,तो माणिक्य  धारण नहीं करना चाहिए। 
     
सप्तम भाव में सूर्य की स्थिति हो तो माणिक्य  धारण करना गृहस्थ -सुख के लिए आवश्यक होता है। जन्मकुंडली में यदि सूर्य पंचम भाव में या नवम भाव में हो तो ऐसे व्यक्ति को माणिक्य अवश्य ही धारण करना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें